वैकल्पिक मार्ग पर स्वयं के व्यय से 20 डंपर मुरम डलवाया, राहगीरों को मिली थोड़ी राहत rajya ki khabar

 

वैकल्पिक मार्ग पर स्वयं के व्यय से 20 डंपर मुरम डलवाया, राहगीरों को मिली थोड़ी राहत rajya ki khabar 

शाजापुर  -  निपानिया डैम की पुलिया का कार्य करीब 4 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में वैकल्पिक मार्ग मोहन बड़ोदिया से सिमरोल होते हुए नागरिकों का आवागमन होता है। इस वैकल्पिक मार्ग से करीब 30 गांव का आवागमन होता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस वैकल्पिक मार्ग की भी हालत खराब हो गई। जिसकी जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारियों से मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए कितने ही प्रयास किए, जिम्मेदार मार्ग में जहां बड़ी दिक्कत होती है वहां मुरम डालकर इतिश्री कर लेते हैं। वैकल्पिक मार्ग में मोहन बड़ोदिया से सिमरोल तक बड़े-बड़े गड्ढे तो कहीं बड़े-बड़े पत्थर उभरे हुए हैं, जिस कारण इस मार्ग पर दुर्घटना भी हो चुकी है। नागरिकों को काफी परेशानियों के साथ इस 3 किलोमीटर के वैकल्पिक रास्ते को तय करना होता है। सिमरोल वैकल्पिक मार्ग जो काफ़ी समय से जर्जर था एवं क्षेत्र में लोगों को आ रही समस्या को देखते हुए युवा कांग्रेस नेता अंशुल हुरकट एवं रामेश्वर गुर्जर द्वारा स्वयं के व्यय से 20 डंपर मुरम मोहन बड़ोदिया से सिमरोल तक बड़े-बड़े गड्ढों में डलवाकर सुचारु रूप से आवगमन चल सके ये प्रयास किया। अंशुल हुरकट ने बताया कि सिमरोल वैकल्पिक जर्जर मार्ग को लेकर पूर्व में कलेक्टर महोदय एवं जनप्रतिनिधि गणों को मार्ग दुरुस्त करवाने के लिए निवेदन किया था। मार्ग के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं नागरिक जनों की उपस्थिति में मार्ग दुरुस्त करवाने का आश्वासन जिम्मेदार अधिकारियों ने दिया था, लेकिन अभी तक मार्ग दुरुस्त नहीं हुआ। मार्ग दुरुस्ती के लिए काफी प्रयास किए लेकिन किसी ने भी इस मार्ग की सुध नहीं ली सब आँख मूँदकर इस रास्ते से निकलते रहे। हमने अपने स्वयं के व्यय से वैकल्पिक मार्ग में 20 डंपर मुर्रम डलवाया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News