राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर गांव में साफ सफाई के साथ जागरूकता भी ला रहे है युवा rajya ki khabar

 

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  गांव में साफ सफाई के साथ जागरूकता भी ला रहे है युवा rajya ki khabar 

मंडलेश्वर - शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय आवासीय शिविर ग्राम करोंदिया स्थित मां उमिया मंदिर प्रांगण में संचालित हो रहा है ।इस शिविर के प्रभारी एवम कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओ एस परिहार ने बताया की इस शिविर में महाविद्यालय की  राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई की स्वयं सेवक भी कार्यक्रम अधिकारी प्रो चेतना सिद्धड के नेतृत्व  भाग ले रही है । इस शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ लता मंसारे की उपस्थिति में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रामदास शर्मा उमिया माता ट्रस्ट के सचिव डॉ धर्मेंद्र पाटीदार ने किया था । शिविर में प्रतिदिन विद्यार्थियो द्वारा प्रात प्रभातफेरी निकाली जा रही है इसके बाद पी टी  , योगा और  व्यायाम किया जा रहा है । अन्य गतिविधियों के तहत गांव में एक कच्ची सड़क का निर्माण किया गया है गांव की साफ सफाई की जा रही है । नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरूतियो को समाप्त करने का संदेश दिया जा रहा है  । युवाओं द्वारा प्रतिदिन गायन नृत्य भी किया जा रहा है । युवाओं द्वारा गांव में कई तरह के सर्वे भी किए जा रहे है अठारह वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अभियान भी गांव में एन एस एस के युवा कर रहे है ।  बौद्धिक सत्र में युवाओं के बीच समाजसेवी और अधिकारियों का उद्बोधन भी कराया जा रहा है । गत दिनों सम्पन्न हुए बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि मंडलेश्वर के इतिहासकार लेखक दुर्गेश राजदीप ने क्षेत्रीय इतिहास पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो डॉ मुकेश सांठे ने की । अन्य विशेष अतिथियों में  प्रो योगेश पटेल , समाजसेवी दीपक पाण्डेय , राजेश पवार  एवम प्रो पवन पाटीदार शामिल रहे । इस अवसर पर छात्र हिमांशु फागना द्वारा राष्टीय सेवा योजना के सेवा गीत की शानदार प्रस्तुति दी । विधि कोठारी और साथियों ने योजना गीत की प्रस्तुति दी गई  कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिलाष यादव  ने किया आभार प्रो चेतना सिद्धड  ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News