अभय सुराणा जैन दिवाकर संगठन समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक मनोनीत rajya ki khabar

 


अभय सुराणा जैन दिवाकर संगठन समिति के वरिष्ठ मार्गदर्शक मनोनीत rajya ki khabar 

जावरा -  श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा वरिष्ठ पत्रकार को अखिल भारतीय श्री जैन दिवाकर संगठन समिति ने वर्ष 2022- 24 के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ मार्गदर्शक के पद पर मनोनीत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांतिलाल मारु ने कहा  कि आपकी गुरु एवं धर्म के प्रति श्रद्धा एवं समर्पण के साथ आप एक सुश्रावक  है तथा आपके अमूल्य सुझाव व मार्गदर्शन से हमारी संस्था निरंतर आगे बढ़ेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आपकी कार्यशैली को देखते हुए पूर्व में भी आपको राष्ट्रीय प्रदेश स्तर पर विभिन्न पदों का दायित्व दिया गया है जिसका आप कुशलतापूर्वक निर्वाह भी कर रहे हैं ।आपको पूर्व में गुरु भगवनतो द्वारा वाणी भूषण, युवारत्न, निर्भीक श्रावक, वाणी के जादूगर आदि उपाधियों से अलंकृत भी किया जा चुका है। आपके मनोनयन पर गुरु भगवनतो एवं साध्वी मंडल द्वारा अपना आशीर्वाद प्रदान किया, वही परिवारजन एवं स्नेहीजनों द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post