चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, देव दक्षिणा के साथ हुआ समापन rajya ki khabar

 

चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, देव दक्षिणा के साथ हुआ समापन rajya ki khabar 

शाजापुर -  अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में मोहन बड़ोदिया में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन का समापन देव दक्षिणा के साथ संपन्न हुआ। जिसमे  श्रद्धालुओं को बुराइयां छोड़ने एवं अच्छाइयां अपनाने का संकल्प दिलाया गया। विभिन्न प्रकार के व्यसन, सामाजिक कुरीतियां, खर्चीली शादियां, दहेजप्रथा, मृत्युभोज इत्यादि बुराइयों के परित्याग करते हुए वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, नारी जागरण, विद्या-विस्तार स्वास्थ्य सेवा, योग-व्यायाम आदि विषयों पर सभी ने संकल्प लिया। इस अवसर पर अनेक प्रकार के संस्कार निःशुल्क संम्पन्न कराए गए। अगले दिनों नगर में अखण्ड ज्योति पत्रिका के नए पाठक बनाने का अभियान चलेगा। यज्ञ आयोजन समिति द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों की मंगल विदाई एवम आचार्यो द्वारा सभी का स्वागत किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से 5 प्रतिनिधि की टोली आई थी जिनमें टोली नायक आचार्य नरेंद्र विद्यार्थी द्वारा नारी सशक्तिकरण व्यसन मुक्ति गुरु दीक्षा गायत्री का ज्ञान बताया गया एवं डॉक्टर रमेश चंद्र जयसवाल द्वारा भी गायत्री मां का महत्व व परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य के साक्षात्कार महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में रामेश्वर जागीरदार, लक्ष्मीनारायण व्यास, नरेंद्र सक्सेना, सुरेंद्र शर्मा, पुखराज पटेल, ओम प्रकाश सोनी, भागीरथ खजुरिया, बाबूलाल शिक्षक, अमर सिंह, प्रमिला परमार, नीतू सोनी, जय मकवाना, सीमा महेश्वरी, सरिता गुप्ता आदि की विशेष भूमिका रही। 24 कुण्डीय यज्ञ में 09 से 12 दिसंबर तक दीक्षा संस्कार 98, विद्यारम्भ 02, अन्नप्राशन 02, पुंसवन 11, विवाह 01 जोड़ा, रक्तदान  28 व्यक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। 







Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News