हेल्थ केयर विद्यार्थीयो ने पैरामेडिकल कॉलेज का किया भ्रमण rajya ki khabar

 


हेल्थ केयर विद्यार्थीयो ने पैरामेडिकल कॉलेज का किया भ्रमण rajya ki khabar 

शाजापुर  -  शासकीय उत्कृष्ट मोहन बडोदिया विद्यालय में संचालित ट्रेड हेल्थ केयर 12वी कक्षा को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत पैरामेडिकल कॉलेज सारंगपुर में भ्रमण करवाया गया। भ्रमण के दौरान पैरामेडिकल कॉलेज में होने वाली गतिविधियों के बारे में छात्र छात्राओं ने जानकारी प्राप्त की। इसमें छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की पैथोलॉजी लैब का भ्रमण किया। छात्र छात्राओं को खून से संबधित होने वाली समस्त जांच के बारे मे समझाया गया साथ ही शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियो के बारे में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को मेडिकल से जुड़े कोर्सेज के बारे में जानकारी दी गई। यह भ्रमण हेल्थ केयर शिक्षक दीपक पाँचाल, शिक्षक गंगा बिसन चंद्रवशी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए।



Post a Comment

Previous Post Next Post