सरपंच प्रतिनिधि लक्की ठाकुर ने अपने साथियों के साथ पुराने हैंड पंप सुधार कर पूना चालू कराए गए। Sarpanch pratinidhi lacky thakur

 *सरपंच प्रतिनिधि लक्की ठाकुर ने अपने साथियों के साथ पुराने हैंड पंप सुधार कर पूना चालू कराए गए।*

सरपंच प्रतिनिधि लक्की ठाकुर ने अपने साथियों के साथ पुराने हैंड पंप सुधार कर पूना चालू कराए गए। Sarpanch pratinidhi lacky thakur


ग्राम टांडा में पिछले कई वर्षों से पीने के पानी को लेकर एक बड़ी समस्या रही है।जिसकी और नजर डालते हुए सरपंच प्रतिनिधि लकी ठाकुर वह उनके साथियों ने पुराने हैंड पंप सुधार कर पूना चालू किए गए।जिससे गांव में हो रही पेयजल की समस्या दूर हो सके जिसमें 2 हैंडपंप मुक्तिधाम के वहां पर और 2 हैंड पंप अंबेडकर कॉलोनी में सुधार कर पुनः चालू कराए गए। ग्राम के सभी लोगों ने सरपंच प्रतिनिधि लकी ठाकुर को तहे दिल से बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। इस मौके पर सोनिया बघेल उपसरपंच,सागर पिपलाज (पंच ),कमलेश सोदिया ,प्रकाश सोलंकी, सुरेश राठौड़, प्रिंस ठाकुर व आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments