![]() |
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहन बड़ोदिया के छात्र छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रामण rajya ki khabar |
शाजापुर - मोहन बड़ोदिया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहन बड़ोदिया के कक्षा नौवीं एवम कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं ने करियर आईटीआई कॉलेज सारंगपुर का भ्रमण किया। जिसमे छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट के बारे जाना और संचालित कोर्स की जानकारी प्राप्त की भ्रमण के दौरान शिक्षक पवन पटेल एवम जितेंद्र कुमार पाटीदार उपस्थित रहे। कॉलेज मैनेजमेंट की जानकारी लेते छात्र-छात्राएं।
0 Comments