![]() |
अधिवक्ताओ का मिडिएशन प्रशिक्षण हेतु चयन rajya ki khabar |
मंडलेश्वर - जिला न्यायालय मंडलेश्वर पनि में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर क संधर्भ में एम सी पी सी नई दिल्ली द्वारा मिडिएशन प्रशिक्षण हेतु जिला न्यायालय मंडलेश्वर के जिला स्थापना विभाग के द्वारा मिडिएशन हेतु चार अधिवक्ता श्री रूपेश शर्मा श्री ए व्ही वर्मा श्री विजय जोशी श्री सलीम खान अधिवक्ताओ का मिडिएशन प्रशिक्षण हेतु चयन कर जिसमे इन अधिवक्ताओ व्दारा 40 घण्टे का 8 दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर मेडम अनुजा सक्सेना दिल्ली भय्याजी मुकेश कुमार शाहिद मोहम्मद जबलपुर व्दारा ऑनलाइन प्रशिक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडलेश्वर के वी सी कक्ष में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्री डी के नागले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री नरेन्द्र पटेल एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थिति व सहयोग से ऑनलाइन मिडिएशन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ तथा ततपश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्दारा चारो प्रशिक्षित अधिवक्ताओ को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त प्रमाण पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री नरेंद्र पटेल साहब व्दारा प्रदान किया गया
0 Comments