![]() |
ज्ञानपुरा के ग्राम आमखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया rajya ki khabar |
ज्ञानपुरा - ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा के ग्राम आमखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया एवम छात्र छात्राओं से मध्यान भोजन के बारे में जानकारी ली गयी ,तिरला जनपद के ग्राम पंचायत ज्ञानपुरा और आमखेड़ा में पैसा एक्ट लागू होने पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया और वहां के सरपंच जीवन निनामा ने आमखेड़ा में सार्वजनिक स्थान पर मंदिर के पास एक हेडपम्प कहीं दिनों से बंद था जो सरपंच ने समस्या को देखते हुए तुरंत सही करवाया , ग्राम सभा में नोडल अधिकारी श्री रामदेव जी ताजी ने पेसा एक्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताएं गई ग्रामीण को समझाया गया और सभी की सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया और एक समिति बनाई गई इस समय सरपंच जीवन निनामा ,उप सरपंच सुनील यादव,सचिव श्री जयंत चौधरी मोबिलाइजर संदीप भूरिया और ग्रामीण जन उपस्थित रहे आजतक पर
0 Comments