दमोह में हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र। Damoh me hadtali savida

 दमोह में हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र। 


दमोह में हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र। Damoh me hadtali savida


 नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य

कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। विरोध प्रदर्शन करते हुए

रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर अपना

खून निकालकर मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर अपनी मांगें भेजी हैं ।

स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना स्थल पर ही सिरींज से अपना खून निकाला और

उससे सफेद कागज पर अपनी मांगों को लिखा। अब खून से लिखे पत्र को

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा । संविंदा स्वास्थ्य कर्मियों

का कहना है कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कई वर्षों से स्वास्थ्य

विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके बाद भी उन्हें बहुत कम वेतन दिया

जा रहा है । संविदा मानो कर्मचारियों के लिए बीमारी है। जिसके कारण वह

अपने परिवार का ठीक से भरण - पोषण नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कई बार

सरकार से मांग की है लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है।  इस बार

संविंदाकर्मी आरपार की लड़ाई के मूड में हैं। कर्मचारियों की मुख्यमंत्री

से मांग है कि उन सभी को नियमित किया जाए और समान काम समान वेतन लागू

किया जाए।

हड़ताल पर बैठे इन कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें लाभ नहीं

मिलेगा वह हड़ताल जारी रखेंगे। स्वास्थ्य कर्मचारियों का यह भी कहना है

कि उन्हें खेद है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं उनके हड़ताल पर जाने के

कारण प्रभावित हो रही हैं, लेकिन वह लोगों से माफी चाहते हैं क्योंकि

उन्हें भी अपने परिवार का भरण - पोषण करने के लिए पर्याप्त राशि की

आवश्यकता है। यदि सरकार उनकी मांगे पूरी करेगी , तो वह तत्काल ही सेवा

देने के लिए वापस आ जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments