भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को | bhartiy kisan sangh ke netratv me

 *भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को*

*किसान गर्जना रैली में लाखों किसान पहुंचें दिल्ली*

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान गर्जना रैली 19 दिसंबर को | bhartiy kisan sangh ke netratv me


दिल्ली केंद्र सरकार से अपने हक की मांगों को लेकर देषभर से किसान राजधानी दिल्ली में पहुंचे हैं। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस  आयोजन में लाखों किसान देश भर से पहुंचे हैं।



उल्लेखनीय है कि किसान लागत के आधार पर मूल्य सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से भारतीय किसान संघ की अगुवाई में केंद्र सरकार से मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों को केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनसुना किया गया है।



रामलीला मैदान में होने वाले इस महाआयोजन को लेकर भारतीय किसान संघ की तैयारियां  है। आयोजन स्थल पर व्यापक तैयारियां ऐसी हैं कि लाखों किसानों के बैठने सहित तमाम सुविधाओं का इंतजाम रखा गया है।

*अपने इंतजाम से पहुंचे  किसान-*



किसान गर्जना आंदोलन में किसान अपने खर्चे और अन्य इंतजामों से पहुंचे है। जहां सियासी आयोजनों में लाखों रूपयों की होली खेलकर नेता भीड जुटाते हैं, वहीं किसान अपने खेतों में काम छोडकर कंपकंपाती ठंड में रेल, बस, निजी वाहनों और मोटर साइकिलों से तक राजधानी में पहुंचे हैं।


*ये है प्रमुख मांग*


01 - *लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू करें, तथा इसके मिलने को सुनिष्चित करें।*

02- *सभी प्रकार के कृषि आदानों पर जीएसटी समाप्त हो।*

03- *किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोत्तरी की जाए।*

04- *जीएम फसलों की अनुमति वापस ली जाए।*

05. देश में कृषि उत्पाद को देखते हुए आयात - निर्यात नीति बनाई जाए ।

06. कृषि बीमा पालिसी को सरल कर किसान हितेषी बनाया जाए।

07. कृषि क्षेत्र में जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करें।

08. देसी गौपालको को प्रति माह ₹900 प्रति गाय को प्रोत्साहन राशि दी जाए।


व अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी गर्जना रैली की गई।


धार जिले से कई पदाधिकारी एवं किसान इस आंदोलन में सम्मिलित हुए।


उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमोल पाटीदार द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News