हार्डवेयर दुकान के कर्मचारियों पर हमला कर 35 हजार रुपये की लूट। Hardwear dukan ke karmchaariyo

 हार्डवेयर दुकान के कर्मचारियों पर हमला कर  35 हजार रुपये की लूट।

- घायल जिला अस्पताल में भर्ती।

हार्डवेयर दुकान के कर्मचारियों पर हमला कर 35 हजार रुपये की लूट। Hardwear dukan ke karmchaariyo


दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना और  कुचबंदिया टोला के बीच में शनिवार रात

हार्डवेयर दुकान की वसूली कर अपने घर जा रहे दो कर्मचारियों के साथ

आरोपियों  ने लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए

दोनों कर्मचारियों से 35000 रुपये लूटे और  वहां से

भाग गए। आरोपी मोबाइल भी छीनकर भागना चाह रहे थे, लेकिन वह उसे सड़क पर

फैक कर चले गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया

गया है।

जिला अस्पताल पहुंचे घायल राजकुमार सिंह ने बताया कि धर्मपुरा बाईपास पर

शिवराम पटेल की हार्डवेयर की दुकान पर वह काम करता है। वह अपने साथी

मुलायम सिंह के साथ रात में दुकान की वसूली करने के बाद अपने घर आनू जा

रहा था। समन्ना के पास उसने एक पान की दुकान पर गुटका लगवाने के लिए बाइक

रोकी, तभी वहां पर एक युवक पहुंचा और उसके साथ कुछ और लोग भी थे  अचानक

ही उन लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट करते हुए जेब  में रखे 35 हजार

300 रुपये लूट लिए और मोबाइल भी छीन लिया, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला

कि मोबाइल में जीपीएस सिस्टम चालू है तो वह उसे सड़क पर फेंककर भाग गए।

मारपीट के दौरान वह चिल्लाए तो आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तब तक

आरोपी वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि पैसे छीनने वाला

आरोपी  रंजीत पटेल है और वह अपने एक साथी के साथ भाग गया। घायलों को इलाज

के लिए जिला अस्पताल लाया गया साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी।


तीन लाख की लूट का मुख्य आरोपी  अभी भी फरार

शहर में लूट की घटनाएं अब आम बात हो गई हैं। पुलिस देहात थाना क्षेत्र के

विजय नगर कालोनी में हुई तीन लाख रुपये की लूट के आरोपी  को भी अभी

गिरफ्तार नहीं कर पाई। मुख्य आरोपी  सागर जिले का वासू कोरी है जो एक

हत्या के मामले में भी फरार है और उसने अपने साथियों के साथ 15 दिन पहले

विजय नगर में ईश्वरदास  पटेल की आखों में मिर्ची मारकर तीन रुपये लूट लिए

थे, हालांकि उसके दो साथी पकड़े गए थे, लेकिन वासू कोरी भागने में सफल

हुआ था। एसपी ने आरोपी  की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम भी

घाेषित किया है। इस लूट का आरोपी  अभी पकड़ा नहीं गया और देहात थाना क्षेत्र

में फिर लूट की दूसरी घटना घटित हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News