आज तक 24 आदिवासियों की जमीन पर खरीफ की फसल जे.सी.बी.से रौंद दी rajya ki khabar

 

आज तक 24 आदिवासियों की जमीन पर खरीफ की फसल जे.सी.बी.से रौंद दी rajya ki khabar

बाग- टांडा -  माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के पंप हाउस क्रमांक-4  के निर्माण के लिये ग्राम पंचायत मालपुरा तहसील डही के जनजातीय समाज के गरीब किसानों की अपने हक की कृषि भूमि जबरन मांगी जा रही है।* जब इस भूमि से आदिवासी अपना हक नही छोड़ रहे है तो,उनकी हरी भरी फसल पर प्रशासन ने जे.सी.बी.चलाकर रौंद दी।अपनी फसल बर्बाद होते देख आदिवासी किसान परिवार मे जमकर आक्रोश है।जब ये आक्रोशित किसान क्षेत्र के प्रभावी व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पास जाकर न्याय की गुहार व सूलह की मांग की गई तो उन्होंने भी इन मामलों को गंभीरतापूर्वक नही लिया।इधर एक तरफ म.प्र.मे जनजातीय वर्ग के अपने अधिकारों के लिये उनके हख की जमीन से बेदखल नही करने की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान राजनीतिक रंगमंच से बड़ी बड़ी बातें कर रहे है,और इधर ठेठ आदिवासी क्षेत्र अति पिछडा धार जिले के डही मे प्रशासन आदिवासियों की जिंदगी ही उजाड रहे है।  जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष, भारतीय सेना से रिटायर्ड अरविंद डावर ने बताया कि,हमने वहां जाकर जो स्थिति देखी है,उससे लगता है जैसे कोई मुगल शासन का राज हो गया है।यहां ठेकेदार एवं प्रशासन ने गरीब जनजातीय किसानों की खड़ी फसल के ऊपर कार्य निर्माण को लेकर बुलडोजर चलवाकर फसलों को नष्ट कर दिया। जिसकी आदिवासी किसानों को बिना कोई सूचना के उनका जीवन बर्बाद करने पर तुले है।इससे आदिवासी गरीब किसानों का भारी नुक़सान हुआ तथा शासन ने किसी प्रकार की पुर्व में सुचना एवं नोटिस भी नहीं दी। ठेकेदार व प्रशासन का यह अमानवीय कृत्य से गरीब जनजातीय समाज के किसानों को गहरा सदमा लगा।जिससे म.प्र.शासन की छबि को आघात लग रहा है।प्रशासन व ठेकेदार ने काम शुरु करने के पूर्व आदिवासियों को विश्वास मे लेकर उनके सुझाव अनुसार काम करते तो आज जो परिस्थितिया निर्मित हो रही है उससे बचा जा सकता था।परन्तु तानाशाही रवैया ने आदिवासीयो का जीवन ही बर्बाद कर दिया। धार जिला जनजाति संगठन इस घटनाक्रम में उपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार की बर्बाद की गई फसलों का मुआवजा देकर उनके सुझाव पर ही कार्य करने का ज्ञापन धार जिला अपर कलेक्टर को देकर, मुख्यमंत्री को भी प्रेषित किया है। जनजाति विकास मंच ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि,अगर क्षेत्र के आदिवासियों के हक पर निर्णय नही लिया भोपाल मे धरना आन्दोलन किया जावेगा। इस अवसर पर जनजाति विकास मंच से जिला अध्यक्ष अरविंद डावर , रामप्रकाश मछार,केलाश डावर,दिलीप मछार उपस्थिति रहें।




Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News