आज तक 24 ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय महाकुंभ परिचय सम्मेलन के रूप में कल rajya ki khabar


 आज तक 24 ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय महाकुंभ परिचय सम्मेलन के रूप में कल rajya ki khabar 

टांडा  -  बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के समीप बड़नगर में मध्य प्रदेश खांडल विप्र संगठन के तत्वाधान में अखिल भारतीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन 24 एवं 25 दिसंबर को उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के शांति वाटिका एवं शांतिकुंज परिसर पर एक भव्य स्वरूप मैं आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन को लेकर संरक्षक श्री सत्यनारायण जी मटोलिया इंदौर आयोजन समिति के श्री संजय जी भाटीवाडा बड़नगर प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जी बंसीवाल महामंत्री अनिल जी नवहाल निनोरा कोषाध्यक्ष श्री सुरेश जी चोटिया बड़नगर राकेश जी भाटीवाडा बड़नगर एवं शाखा सभा अध्यक्ष रामनिवास नवहाल  सहित बड़नगर समाज के प्रत्येक परिवार के समाज बंधुओं एवं मात्र शक्तियों के द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हुए हैं  !  इस आयोजन को लेकर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी आयोजन को नए रूप में भव्य तरीके से आयोजित करने में दिन रात लगे हुए हैं संगठन के महामंत्री श्री संजय जी नवहाल निनोरा ने बताया कि हमारे पास पूरे भारतवर्ष से लगभग 500 की संख्या में अविवाहित युवक युवती के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं जिसका स्मारिका मैं प्रकाशन किया गया है वह इस आयोजन में स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा समाज के अध्यक्ष श्री संजय जी बस्सीवाल खंडवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ संतो के साथ युवक-युवती प्रत्याशियों के द्वारा भगवान परशुराम के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया जाएगा समाज की बालिकाओं के द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ ही परिचय सम्मेलन  का नवाचार प्रारंभ किया जाएगा संजय जी भाटीवाडा ने बताया कि इस आयोजन में पूरे भारतवर्ष से लगभग 3000 से अधिक संख्या में समाज इस महाकुंभ में सम्मिलित होंगे हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस उद्देश्य को लेकर यआयोजनजन किया जा रहा है उसकी पूर्ति अवश्य होगी  उक्त जानकारी टांडा से पप्पू शर्मा ने दी

Post a Comment

Previous Post Next Post