Alna prathmik shala jarjjr baccho k sath hadse ki aasnka aaj tak 24 news

 


Alna prathmik shala jarjjr  baccho k sath hadse ki aasnka  aaj tak 24 news


बालाघाट – बालाघाट जिले में जनपद बेहार की पंचायत अलना की सरपंच श्रीमती बिस्ता बाई ने आजतक २४ न्यूज़ पेपर के माध्यम से प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि अलना प्राथमिक शाला भवन बुरी तरह से जर्जर हो चूका है| अगर भवन को सही समय पर समस्या का हल नहीं किया गया तो भविष्य में बच्चो के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है| इस समस्या की वजह से बच्चो की पढाई प्रभावित हो रही है|  इस सम्बन्ध में बेहार जनपद के सीइओ बी.एस मरावी से आजतक २४ न्यूज़ से चर्चा में बताया की आपके  माध्यम से जानकारी मिली है हम बीइओ अलना से चर्चा करके इसका समाधान करवाने का प्रयत्न करता हु |

Post a Comment

Previous Post Next Post