![]() |
Gram panchayat dwara Tanda dukan Khali karwai gai Aaj Tak 24 news |
टांडा - आज ग्राम पंचायत टांडा द्वारा ग्राम के मुख्य मार्ग पर स्थित मुख्यमंत्री हाट बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत टांडा द्वारा सभी दुकान खाली कराई गई। दुकानों को खाली कराने किए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत टांडा द्वारा दिनांक 28 05 2022 तथा 30 08 2022 को सूचना पत्र दिया जा चुका था। ग्राम पंचायत के विरोध में है व्यवहार न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर दुकान खाली नहीं करवाए जाने के संबंध में वाद प्रस्तुत किया गया था इस बात में मान्य विहार न्यायालय ने दिनांक 21:12 2022 को दुकानदारों द्वारा प्रस्तुत स्थगित आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया। इस काम में ग्राम पंचायत टांडा सरपंच प्रतिनिधि लुक्की ठाकुर उपसरपंच सोनिया बघेल हमीर सिंह निरवे सचिव भावेश सिंगार सह सचिव उपस्थित रहे।
Tags
Tanda