टॉयलेट नही होने से बिखर गया था परिवार | toilet nhi hone se bikhr gya tha priwar

 टॉयलेट नही होने से बिखर गया था परिवार  

टॉयलेट नही होने से बिखर गया था परिवार | toilet nhi hone se bikhr gya tha priwar


मंडलेश्वर (निप्र) टॉयलेट नही होने से पत्नी इतनी अधिक परेशान हो गई की परिवार ही टूट गया मामला मंडलेश्वर पुलिस थाना के अंतर्गत संचालित  महिला परिवार परामर्श केंद्र के सामने आने पर समझाइश के बाद पति पत्नी के बीच सुलह हुई  पति ने टॉयलेट बनाने का लिखित आश्वासन दिया ।   पिछले 8 माह से दोनों पति  कुंदन खांडेकर निवासी राजीवापुरा एवम पत्नी जया कुंदन खांडेकर  निवासी  मंडलेश्वर लड़ाई झगड़ा होने से अलग रहने लगे थे । ओर जब महिला के द्वारा महिला परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन किया जिसमें अपने पति एवं अपने ससुराल पक्ष के लोंगों के द्वारा प्रताड़ित करने का कहा गया था।जिसमे  अपने ससुराल में प्रसाधन की सुविधा न होने का कारण दोनो में विवाद का मुख्य कारण पाया गया और परेशान होकर उसके पति ने पत्नी को मायके लाकर छोड़ दिया तब से वह अपने मायके में रह रही थी । आवेदन प्राप्ति के बाद महिला परिवार परामर्श केंद्र की अध्यक्ष श्रीमती मैरी जोजू एवं सदस्य श्रीमती सारिका जैन  एवं श्रीमती पुष्पा व्यास के द्वारा समय समय पर दोनों पक्षों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा और दोनो को समझा कर उनके बीच में सुलह करवाई।पति को भी जल्द से जल्द टॉयलेट बनाने के लिए कहा और उसने भी उसे तुरंत बनवाकर दिया  । तब पत्नी ने अपने पति के घर  फिर से एक साथ रहने की इच्छा जताई।महिला परिवार परामर्श केंद्र की महिलाओं द्वारा दोनों का लिखित राजीनामा कर दोनो को नवजीवन की शुभकामनाओं के साथ घर विदा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post