जावरा, आलोट, दिलीप नगर में उर्वरकों के नगद विक्रय केंद्र jaora aalot dilip nagar me

 जावरा, आलोट, दिलीप नगर में उर्वरकों के नगद विक्रय केंद्र

जावरा, आलोट, दिलीप नगर में उर्वरकों के नगद विक्रय केंद्र jaora aalot dilip nagar me


रतलाम रतलाम जिले में सुगमता एवं सुलभता तथा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्धता के लिए कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा नगद वितरण हेतु 03 केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें एक नगद केंद्र जावरा में, एक आलोट में तथा  एक दिलीप नगर में खोलने की कार्यवाही की गई है। इसमें तीन अतिरिक्त पी.ओ.एस मशीन ली जा रही है इसी प्रकार आलोट मार्केटिंग के माध्यम से भी नगद विक्रय आरंभ किये जाने के निर्देश दिए गए है तथा जिन निजी विक्रेताओं के पास खाद की उपलब्धता है वह भी नगद उर्वरक केंद्रों पर जाकर उर्वरक का विक्रय करने के निर्देश जारी किए गए है। जिले में  10 अक्टूबर को कृषकों को एम.पी.एग्रो के माध्यम से 16.2 तथा 5 डबल लॉक केंद्रों से 59.525, सहकारी समितियों के माध्यम से 173.610 एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से 377.99 इस प्रकार  637.145 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News