तहसीलदार ने किया सहकारी संस्थाओं एवं खाद बीज दुकानो का निरीक्षण | tahsildaar ne kiya sahkari santhao

 तहसीलदार ने किया सहकारी संस्थाओं एवं खाद बीज दुकानो का निरीक्षण

तहसीलदार ने किया सहकारी संस्थाओं एवं खाद बीज दुकानो का निरीक्षण | tahsildaar ne kiya sahkari santhao


मोहन बड़ोदिया। एसडीएम के निर्देश अनुसार तहसीलदार अजय अहिरवाल ने लाइसेंस धारी खाद बीज दुकानों के साथ सहकारी संस्थाओं में औचक निरीक्षण किया।



 लाइसेंस धारी दुकानों के साथ कृषि साख सहकारी संस्थाएं मोहन बड़ोदिया, करजू, मंडोदा में निरीक्षण किया गया। जहां उनका स्टॉक रजिस्टर देखकर खाद बीज की जानकारी ली गई। 



निरीक्षण के दौरान सभी जगह खाद बीज की जानकारी सही पाई गई। तहसीलदार के साथ कृषि विस्तार अधिकारी, हल्का पटवारी की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post