नायरा पेट्रोल पंप मे दशहरा-दिपावली मिलन समारोह के साथ पहली बार भारत-माता अन्नकूट रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ, | naayra petrol pump me dashahra

 *नायरा पेट्रोल पंप मे दशहरा-दिपावली मिलन समारोह के साथ पहली बार भारत-माता अन्नकूट रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ!

नायरा पेट्रोल पंप मे दशहरा-दिपावली मिलन समारोह के साथ पहली बार भारत-माता अन्नकूट रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ, | naayra petrol pump me dashahra


जिसमे सभी वर्ग के सम्मानित नागरिक,पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्त्ता व नेतागण भी शामिल हुए!बाग के वरिष्ठ समाजसेवी व आंचलिक पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मदन काबरा जी के द्वारा हमेशा समाज मे विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति का सम्मान किया जाता है!इस बार कार्यक्रम के विशेष अतिथि थाना प्रभारी,राजस्व प्रशासन के प्रमुख अधिकारी के साथ वरिष्ठ बीजेपी-कांग्रेस के नेतागण,पत्रकार,मंहतजी ने अतिथि के तौर पर मंच साझा किया!भारत देश के भारतमाता के सपूत थलसेना से सेवानिवृत्त हुए मेजर डावर जी का सम्मान विशेष रहा है!वही टांडा क्षेत्र के सबसे युवा सरपंच लक्की ठाकुर को भी सम्मानित किया गया!लोकतंत्र मे स्वच्छ छवि,मिलनसार,हंसमुख व सर्वज्ञ बहुदेववादी होने के कारण लक्की ठाकुर का टांडा क्षेत्र साथ-साथ दो मर्तबा बाग क्षेत्र सम्मान किया जा चुका है!लक्की ठाकुर टांडा मे सभी युवाओ के आदर्श है!अपनी इसी लोकप्रियता के कारण छोटी सी आयु मे प्रधान के पद पर आसीन हुए है!सभी अतिथि का सम्मान रितेश काबरा व दादा मदन काबरा जी ने आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post