सम्मान पाने के लिए सम्मान देना पड़ता है-राजेश पाठक
वारासिवनी क्षेत्र में समाजसेवी राजेश पाठक कर रहे सघन जनसंपर्क !
![]() |
सम्मान पाने के लिए सम्मान देना पड़ता है-राजेश पाठक | smman pane ke liye smman dena padta he |
बालाघाट ( देवेंद्र खरे ) वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी राजेश पाठक लगातार मंडई-मेलो आयोजन में लोगों के बीच पहुंचकर उनसे जनसंपर्क कर रहे है। गत दिवस समाजसेवी श्री पाठक क्षेत्र के कटंगटोला, सावरी, शेरपार, पौनेरा में आयोजित आर्केस्ट्रा और डंढार कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया।
यहां आयोजित कार्यक्रमो को संबोधित करते हुए समाजसेवी राजेश पाठक ने कहा कि देश में कोरोना जैसी महामारी फिर दोबारा ना आये। इस बीमारी ने जितना दर्द दिया है, वह तहे जिंदगी लोगों के मानस पटल पर रहेगा। कई लोगों ने इस महामारी में अपनो को खो दिया, लेकिन अपनों की पहचान भी करा दी। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद गांवो में मंडई-मेलों के माध्यम सामाजिक समरसता देखने को मिल रही है। एक बार फिर उन्होंने अपने दुश्मनों पर हमला बोलते हुए कहा कि यदि जनता उनके नींव की पत्थर को देखेगी तो पायेगी कि हम से होकर उन्होंने अपनी ईमारत तैयार की। कल तक मंचो से बड़े भाई कहने वाले हमारे बारे में अनर्गल प्रचार कर रहे है, लेकिन यह जनता है, जो सब जानती है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने अपने दुश्मन को सलाह देते हुए कहा कि अपने आजू-बाजू वालों के माध्यम से गुमराह करना, अनर्गल प्रचार करना और लिखना बंद करें, अन्यथा परिवर्तन की आंधी कभी भी उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि वह सवाल करेंगे तो एक लाख लोगों के बीच में उसका जवाब दिया जायेगा कि आखिर वह क्या है। सम्मान लेने के लिए सम्मान देना पड़ता है, यह ध्यान रखे अन्यथा घमंड की लंका को ढेर होते देर नहीं लगती है।
वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी राजेश पाठक के साथ ही पूर्व मंत्री डोमनसिंह नगपुरे, जिला पंचायत पूर्व सदस्य रामकुमार नगपुरे, वरिष्ठ नेता अजाबशास्त्री, देवराज भोयर, अजय मिश्रा, अनुज तिवारी, अनिल गुरनानी, जिला पंचायत सदस्य सुनीता मानसिंग बहेटवार, रूस्तम दमाहे, डेविड दमाहे, रूस्तम प्रसाद, नरेन्द्र शुक्ला, मोहनलाल बनोटे, मानसिंह बहेटवार, सुरेश लिल्हारे, रामबिहारी शुक्ला, रोशन तुरकर, श्री बनोटे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
0 Comments