जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवसआयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने फहराया तिरंगा झंडा ! Jile me smaroh purvak mnaaya gya

 जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवसआयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने फहराया तिरंगा झंडा !

जिले में समारोह पूर्वक मनाया गया मध्य प्रदेश का स्थापना दिवसआयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने फहराया तिरंगा झंडा ! Jile me smaroh purvak mnaaya gya


बालाघाट( देवेंद्र खरे )आज 01 नवम्बर 2022 को म.प्र. राज्य का स्थापना दिवस जिले में भी समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था। इसमें मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन मुख्य अतिथि के रूप में एवं मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री रामकिशोर कावरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 



कार्यक्रम में नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, नगर पालिका के पार्षद, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार, कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, वन मंडलाधिकारी श्री अभिनव पल्लव, श्री ग्रजेश वरकड़े, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, अतिरिक्त पुलिस श्री विजय डाबर, एसडीएम श्री संदीप सिंह, सभी विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने तिरंगा झंडा फहराया इसके पश्चात कलापथक दल के कलाकारों द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी का प्रदर्शन किया गया तथा उत्कृष्ट विद्यालय, दादाबाड़ी स्कूल एवं एमएलबी स्कूल  के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयोग अध्यक्ष एवं विधायक श्री बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश सम्पूर्ण विश्व में नाम कमा रहा है और हमारा देश विकासशील से विकसित राष्ट्र बन गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश राज्य भी तेजी से विकास कर रहा है। कोरोना काल की परेशानियों से उबरते हुए मध्यप्रदेश अब फिर से विकास की राह पर अग्रसर हो गया है। कोरोना काल में हमने अपनी जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया है और लोगों को रोजगार के अवसर मिलते रहें इसके लिए स्ट्रीट वेंडर योजना बनाकर बिना ब्याज का ऋण दिया है। वर्ष 2003 में प्रदेश की सिंचाई क्षमता 06 लाख हेक्टेययर की थी, उसे बढ़ाकर अब 46 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है। पहले प्रदेश में 35 लाख मिट्रीक टन गेहूं का ही उत्पादन होता था, लेकिन अब 01 करोड़ 90 लाख मिट्रीक टन गेहूं का उत्पादन हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए प्रदेश में 350 सीएम राईज स्कूल प्रारंभ कर उनके भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलेंगें। 02 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। 03 नवंबर को प्रदेश स्थाना के 67 वर्ष पूरे होने पर गांव एवं शहरों में मुख्य एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर 67 दीपक जलायें जायेंगें। 04 नवंबर को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लेंडेझरी में कृषि मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। इसमें जैविक खेती के साथ ही एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्नौर, चनोली का प्रदर्शन किया जायेगा। ग्राम लेंडेझरी का नाम परिवर्तित कर तुलसीधाम करने का प्रस्ताव ग्राम सभा की बैठक में पारित किया जायेगा। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि 01 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य का गठन किया गया था। तब से मध्यप्रदेश विकास की राह पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को विकासशील से विकसित राज्य बना दिया है। मध्यप्रदेश अपनी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए नई योजनायें बनाने के साथ ही नवाचार किये जा रहे है। प्रदेश में सीएम राईज स्कूल की योजना को अमल में लाकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है। मध्यप्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगें और मध्यप्रदेश के इतिहास के पन्नों पर नया अध्याय लिखेंगें। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही के फल स्वरूप शीतल प्रसाद मागरे, शेख कदीर, राधेश्याम बिजली, श्रीमती शबाना खान, श्रीमती साहिस्ता शेख, श्रीमती बबिता मेश्राम, श्रीमती पूनम बंसोड़ को खाद्यान्न पर्ची एवं महेश मरठे एवं रीना दुलारी को श्रमिक पंजीयन का वितरण किया गया। शहरी पथ विक्रेता शैलेष बघेल एवं निहाल सोनी को 10-10 हजार रुपये का ऋण एवं सामाजिक न्याय विभाग की ओर से श्रीमती सुमिता पन्दे, श्रीमती सतन बाई राउत, श्री यश नामदेव, श्री अंबिका प्रसाद को पेंशन स्वीकृति के पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News