शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड सरपंच संघ समिति को लेकर बैठक का जनपद सभाग्रह में आयोजन किया गया | sarpanch sangh ki

 कैलाश पगियार

 ग्राम पंचायत चिकल्या

 सरपंच संग का तिरला ब्लाक

शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड सरपंच संघ समिति को लेकर बैठक का जनपद सभाग्रह में आयोजन किया गया | sarpanch sangh ki 


 अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया

शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड  सरपंच संघ समिति  को लेकर बैठक का जनपद सभाग्रह में आयोजन किया गया जिसमें 52 ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने भाग लिया| ग्राम पंचायत मुसापुरा से निर्वाचित सरपंच अशोक मुवेल को सरपंच संघ के विकास खण्ड अध्यक्ष के रुप में चयन किया गया।  



पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के सर्वसम्मति से चयन के बाद  पंच सरपंच संघ इकाई का गठन की गया |जिसमे उपाध्यक्ष के रुप में ग्राम चिखलिया से निर्वाचित सरपंच कैलाश  पगियार, सचिव पद के रुप मे तिरला पंचायत से निर्वाचित  सरपंच आरती पटेल, उपसचिव के रुप में लष्मी मोहिने, मीडिया प्रभारी गोकुल सिंगार,प्रचार मंत्री सीताबाई वसुनिया को चुना गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News