कैलाश पगियार
ग्राम पंचायत चिकल्या
सरपंच संग का तिरला ब्लाक
![]() |
शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड सरपंच संघ समिति को लेकर बैठक का जनपद सभाग्रह में आयोजन किया गया | sarpanch sangh ki |
अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया
शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड सरपंच संघ समिति को लेकर बैठक का जनपद सभाग्रह में आयोजन किया गया जिसमें 52 ग्राम पंचायतो के सरपंचों ने भाग लिया| ग्राम पंचायत मुसापुरा से निर्वाचित सरपंच अशोक मुवेल को सरपंच संघ के विकास खण्ड अध्यक्ष के रुप में चयन किया गया।
पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के सर्वसम्मति से चयन के बाद पंच सरपंच संघ इकाई का गठन की गया |जिसमे उपाध्यक्ष के रुप में ग्राम चिखलिया से निर्वाचित सरपंच कैलाश पगियार, सचिव पद के रुप मे तिरला पंचायत से निर्वाचित सरपंच आरती पटेल, उपसचिव के रुप में लष्मी मोहिने, मीडिया प्रभारी गोकुल सिंगार,प्रचार मंत्री सीताबाई वसुनिया को चुना गया।
Tags
Dhar