थाना जबेरा में नशा मुक्ति कार्यक्रम,किया जागरूक | thana jabera me nasha mukti karykram kiya jagruk

 थाना जबेरा में नशा मुक्ति कार्यक्रम,किया जागरूक

थाना जबेरा में नशा मुक्ति कार्यक्रम,किया जागरूक | thana jabera me nasha mukti karykram kiya jagruk


दमोह : 11 नवम्बर 2022 नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस थाना प्रागण में थाना प्रभारी इंद्रा सिंह के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें नशा के दुष्प्रभाव के साथ कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी का कारण भी बताया।नशा मुक्ति कार्यक्रम में स्टॉप कैंसर मिशन एनजीओ से चारुणी विसेन ने काउंसलर के रूप में पुलिस कर्मियों को  महत्व पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे के कारण कैंसर जैसी गम्भीर  बीमारी से लोग प्रभावित हो रहे है। भारत कैंसर की बीमारी से लगातार जूझ रहा है। कैंसर के केस बड़ रहे हैं। हमें इससे बचाव के लिए इन बुरी आदतों दूर रहना होगा। क्योंकि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है नशे के कारण यूमिनिटी सिस्टम कम होता है, जिससे बीमारी प्रभावी हो जाती है। हमें इससे बचाव के लिए नशे से दूर होना होगा। प्रतिदिन प्राणायाम योगा और अपनी दैनिक क्रियाओं पर विशेष ध्यान देना होगा ।अनेक विशेष विशेष उदाहरणों के द्वारा उन्होंने स्टाप को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुक्त नशा मुक्ति कार्यक्रम में एसआई सियाराम सिंह,एएसआई वीपी साहू, एस एन गोस्वामी,प्रधान आरक्षक देवेंद्र रैकवार,प्रवीण सेन,आरक्षक प्रशांत तिवारी,वीरेंद्र सिंह, सहित समस्त स्टाप की उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments