![]() |
बाल दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया rajya ki khabar |
मनावर:- धार जिले की तहसील मनावर की संस्था सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 14 नवम्बर सोमवार को बालदिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र पाटीदार, एडिसनल एसपी जिला धार, कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज बब्बर, अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) मनावर एवम् नीरज बिरथरे, थाना प्रभारी पुलिस थाना मनावर के विशेष अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती वंदना से शुरु हुआ स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार द्वारा दिया गया। संस्था के उपाध्यक्ष दुलिचंद पटेल, कोषाध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार एवम् समिति के डॉ. जगदीश पाटीदार, सुदामा पाटीदार, सुरेश पाटीदार, मोतिलाल पटेल द्वारा अतिथियों को स्मर्ति चिन से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संस्था की वार्षिक खेलकुद, साहित्यक एवम् सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले लगभग 450 विद्यार्थीयों को प्रमाण पत्र एवम् शिल्ड देकर सम्मानित किया।
अतिथियों द्वारा रांगोली एवम् पुष्प सज्जा विज्ञान एवम् कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थीयों की प्रशंसा की संस्था की और से अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार, प्राचार्य मुकेश पटेल, वरिष्ठ व्याख्याता संजय वर्मा एवम् छात्र संघ समिति की अध्यक्ष कु. जान्हवी पाटीदार द्वारा उपस्थित सभी अतिथियो का पुष्पहार देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान नागरिको में सुरेशभाई गढिवाले सुरेशभाई बोक्कड, टीकमबाबा, मावजीबाबा, तुकाराम पाटीदार, देवरामभाई भरडपुर तथा पत्रकार बधुओं में अनिल तोमर, स्वप्निल शर्मा सोहनलाल काग, केदार पाटीदार मंच पर उपस्थित थे। संस्था की प्रगति रिपोर्ट का वाचन मुकेश पटेल एवम् कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगदीश पाटीदार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों, पालको एवम् विद्यार्थीयों सहभोज कर आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।