![]() |
बाल दिवस पर तहसील दार माँ ॐ नर्मदा मूकबधिर,मंदबुद्धि एवं दृष्टिबाधित विद्यालय कार्यक्रम में पहुंची rajya ki khabar |
बड़वाह - सुराना नगर स्थित माँ ॐ नर्मदा मूकबधिर मंदबुद्धि एवं दृष्टिबाधित आवासीय विद्यालय में भी प.जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म दिवस उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर छात्र चाचा नेहरु की वेषभूषा में नजर आया इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार रंजना पाटीदार थी विशेष अतिथि प्रभारी बीईओ यतीन्द्र जोशी थे अतिथियों ने मां सरस्वती जी का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की सर्वप्रथम नेत्रहीन बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना की गई वही शिक्षक ने सांकेतिक भाषा में विद्यार्थियों को समझाया कक्षा 7 का नेत्रहीन छात्र शिवम वर्मा ने चाचा नेहरू जी के बारे में जीवन परिचय दिया अंत में तहसीलदार ने स्कुल का निरिक्षण भी किया स्कुल भवन में कक्षों से लेकर विश्राम तक की व्यवस्थाओ को देखा इस दौरान शिक्षक जितेंद्र शारदे सहित समस्त स्टॉप उपस्थित रहा।
0 Comments