दोस्ती कार्यक्रम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया rajya ki khabar


दोस्ती कार्यक्रम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया rajya ki khabar 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर एवं जनसाहस द्वारा मण्डलेश्वर - संचालित चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 द्वारा संयुक्त रूप से बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत चाइल्ड लाईन से दोस्ती कार्यक्रम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया  प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणण् मण्डलेश्वर एवं जनसाहस चाइल्ड लाइन द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 17 नवम्बर 2022 को श्रीकंवरतारा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल मण्डलेश्वर में दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को बहला फुसलाकर उनका अपहरण कर लेते हैं और उन्हें कई अपराधों में उनका गलत तरीके से उपयोग किया जाता हंै, छोटे बच्चों को भीख मॅगवाना, मजदूरी करवाना, देह व्यापार करवाना ओर कई अन्य अपराध बच्चों के साथ किये जाते हैं एवं उनकी रोकथाम के लिए  संबंधित विभाग जैसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस, चाइल्ड हेल्प लाइन एवं अन्य विभागों की विस्तृत जानकारी दी गई और लैंगिक बालको से संरक्षण अधिनियम, 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त शिविर में थाना प्रभारी, पुलिस थाना मण्डलेश्वर गोपाल निगवाल ने कहा कि बच्चों के साथ पुलिस का मैत्रीपूर्ण व्यवहार रहता हैं और मुसीबत में बच्चे कैसे पुलिस की मदद ली जाये। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और डायल 100 की सेवाओं के बारे में भी बताया। उक्त शिविर में चाइल्ड लाइन समन्वयक मोनू निम्बालकर ने बच्चों को बताया गया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण वातावरण मनाना व उनकी समस्याआंे को जानना एवं संबंधित विभागों के बारे में भी बताया गया साथ ही बाल विवाह प्रतिषेद् अधिनियम 2006 के बारे में बताया गया। बाल श्रम कानून पर बताया गया कि अगर कोई बच्चा भीख माॅगते हुए दिखाई दे, बाल श्रम करते हुए दिखाई दे या किसी भी बच्चें के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा होते हुए दिखाई दे तो तुरंत उस बच्चे की मदद के लिए 1098 पर काॅल करे और उस बच्चे की मदद करे एवं बच्चों द्वारा न्यायाधीश महोदय, थाना प्रभारी एवं जनसाहस चाइल्ड लाइन स्टाफ को बच्चों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर वचन लिया गया कि सभी विभाग हमारी सुरक्षा करेगें एवं मदद करेेगें। उक्त शिविर में टीम द्वारा अलग से बालिकओं के साथ में चर्चा की गई। जनसाहस मेंटल हेल्थ काउंसलर कविता सोनाने द्वारा बताया गया कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर कैसे असर होता हैं। कैसे उनकी दिनचर्या, विचारांें एवं भावनाओं में बदलाव होते हैं। अगर कोई बच्चा मानसिक रूप से परेशान हैं या पढाई में दिक्कत हो रही हैं या किसी वजह से तनाव या चितांग्रस्त हैं, तो वह बच्चा काउंसलिंग के लिए मदद ले सकते हैं, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 7385154560 सहायता के लिए हैं। जहाॅ गोपनीयता से बच्चे के साथ बात की जाती हैं और कैसे वह अपनी दिनचर्या में सामान्य रूप से आ सकता हैं साथ ही किशोर अवस्था, मासिक धर्म तथा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे में विस्तार से बताया गया।  कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राओं कु. वृंदा बिल्लौरे, अन्मेषा कौशल ने किया एवं आभार स्कूल के प्राचार्य योगेश जोशी ने माना। उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल के साथ प्राचार्य श्रीकंवरतारा पब्लिक हाई सेकेण्डरी स्कूल मण्डलेश्वर योगेश जोशी, स्कूल स्टाफ, चाइल्ड लाईन टीम सदस्य दीपक भाभरे, नदीम खान, पैरालीगल वालेन्टियर जोजू एम.आर. विधिक सेवा कर्मचारी प्रज्ञा पाटीदार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News