धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में मंदिर में चोरी rajya ki khabar



 इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग बोधवाड़ा के समीप स्थित ग्राम सुल्तानपुर और बांदेड़ी में बदमाशों ने बीती रात मंदिरों को निशाना बनाया है। इस दौरान बदमाश भगवान की मूर्तियों पर चढ़े आभूषण समेत दान पेटी के ताले तोड़कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर गए है। घटना बीती रात 3 से 4 बजे के बीच बताई जा रही है। अमझेरा थानांतर्गत गांव बांदेड़ी के श्रीराम मंदिर व सुल्तानपुर के श्रीराम मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर ‌ और अंबिका माता मंदिर से मूर्तियों पर चढ़े आभूषण समेत छत्र, मुकुट, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का छत्र, तलवार समेत दान पेटीयों से नकदी लेकर फरार हुए । आजतक 24 पर संदीप पाटीदार की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post