शासकीय महाविद्यालय के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामदास शर्मा द्वारा महाविद्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया गया । rajya ki khabar

 

शासकीय महाविद्यालय के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामदास शर्मा  द्वारा महाविद्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया गया । rajya ki khabar 

मंडलेश्वर  -  शासकीय महाविद्यालय के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रामदास शर्मा  द्वारा महाविद्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री रोहित जी दुबे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा खरगोन विभाग संगठन मंत्री विशेष अतिथि श्री हरीश जी दुबे थे  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लता मंशारे द्वारा की गई कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के पूजन से हुई ।प्राचार्य  डॉ लता मंशारे द्वारा स्वागत भाषण दिया  उसके बाद महाविद्यालय की छात्रा सोनिका डुडवे द्वारा सरस्वती वंदना प्रतुति हुई  मुख्य अतिथि  श्री रोहित जी दुबे ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा की  विद्यार्थी परिषद में एक सामान्य कार्यकर्ता जुड़ने के बाद कैसे आज इसी कालेज का बच्चा जनभागीदारी अध्यक्ष बना इस पर विस्तृत चर्चा की उसके बाद रामदास जी शर्मा ने पदभार ग्रहण कर मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया वह इस कार्यक्रम में हिमांशु भागना व सोनिका डोडवे द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर प्रो राजगुरु पाटीदार  ,  डॉ  प्रवीण पांडे  डॉ  धर्मेंद्र कुमार सिंह ,प्रो चेतना सिद्धड b डा.मॉल सिंह चौहान  डा. मंडलोई , एनएसएस प्रभारी डॉ  ओ एस परिहार ,  डॉ एस एस  ठाकुर  ग्रंथपाल श्री दीपक यादव  उपस्थित थे कार्यक्रम का  संचालन डॉ संतोष  बर्डे  आभार डॉ मुकेश साँठे ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post