नाहर परिवार का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के नागौर में | naahar priwar ka do divsiy

 नाहर परिवार का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के नागौर में

नाहर परिवार का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के नागौर में | naahar priwar ka do divsiy


नाहर कुलदेवी माँ भवानी के प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने की होगी चर्चा


मध्यप्रदेश के पदाधिकारी भी होंगें अधिवेशन में शामिल


थांदला। राजस्थान के नागौर शहर के राज कीलें में विराजित नाहर कुलदेवी माँ भवानी के दर्शन के साथ नाहर परिवार के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर नाहर परिवार में अपार उत्साह है। प्रवक्ता पवन नाहर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आगामी 14 व 15 नवम्बर को नाहर परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान के नागौर में होने जा रहा है जिसमें नाहर परिवार कुलदेवी भवानी माताजी के नव निर्मित मन्दिर की आगामी 26 जनवरी को होने वालें प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य ऐतिहासिक बनाने एवं नाहर बंधुओं के विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत के अनेक राज्यों के प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे जिनकी अगवानी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सायरचन्द नाहर (चेन्नई), कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश नाहर (पुणे) के साथ अजय नाहर (चेन्नई), मनिष नाहर (चेन्नई), मनोज नाहर (नागौर) करेंगे। अधिवेशन में अखिल भारतीय नाहर परिवार संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल नाहर (उज्जैन), राष्ट्रीय मंत्री वीरेंद्र नाहर (इंन्दौर), ट्रस्टी अनिल नाहर (नागदा), राजेश नाहर (खेतिया), योगेंद्र नाहर व पवन नाहर (झाबुआ) मध्यप्रदेश का नेतृत्व करेंगे वही धर्मेंद्र नाहर (फतेहपुरा) व पंकज नाहर (दाहोद) गुजरात से आएंगे। नाहर भवानी माताजी ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने देश के सभी नाहर बंधुओं को अधिवेशन में शामिल होकर नाहर एकता का परिचय देने का आह्वान किया है।


थांदला से शहादत खान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments