मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजनांतर्गत नगर पालिका बड़वाह मे हुआ बैठक का आयोजन | mukhyamantri kanya nikah yojnaantargart

मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजनांतर्गत नगर पालिका बड़वाह मे हुआ बैठक का आयोजन 

मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजनांतर्गत नगर पालिका बड़वाह मे हुआ बैठक का आयोजन | mukhyamantri kanya nikah yojnaantargart 


बड़वाह... मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजनांतर्गत नगर पालिका बड़वाह मे बैठक का आयोजन किया गया। इसमे नगर पालिका एवं BMB ग्रुप,गरीब नवाज कमेटी,अता ए ओलिया कमेटी के द्वारा 13 नवम्बर को ६१ जोड़ों का सामूहिक निकाह स्थान मौलाना आज़ाद मार्ग, नगर सेठ का खेत, वॉर्ड १७ मे आयोजित किया जायेगा । इस सम्बन्ध में नगर पालिका मे बैठक का आयोजन किया गया। सीएमओ केशवसिंह सगर द्वारा बताया गया कि  इस योजना मे शासन द्वारा प्रत्येक कन्या को  ५५ हजार रु. की राशि प्रदान की जाएगी, जिसमे प्रत्येक कन्या को ११ हजार रु का चेक, ३८ हजार की उपहार सामग्री, एवं ६ हजार रु स्थानीय निकाय को प्रदान किये जाएंगे । इस अवसर पर  नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, पार्षद गण सर्व श्री मजहर खान, रूपसिंग रावत, नरसिंह सुरागे, रोहित चौरसिया, गणेश पटेल रजनी भंडारी पार्षद प्रतिनिधि साबिर खान, विजय महाजन, मुरली जायसवाल, कृष्णपाल सिंह तोमर,  बद्रीलाल पटेल, गगन भाटिया, नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर एवं नगर पालिका का समस्त स्टॉफ उपस्थित था ।

Post a Comment

0 Comments