महिला परिवार परामर्श केंद्र थाना मंडलेश्वर ने कराई सुलह | mhila priwar pramarsh kendra

 महिला परिवार परामर्श केंद्र थाना मंडलेश्वर ने कराई सुलह

महिला परिवार परामर्श केंद्र थाना मंडलेश्वर ने कराई सुलह | mhila priwar pramarsh kendra


मंडलेश्वर, पारिवारिक झगड़े के चलते पिछले छः माह से अलग रह रहे पति पत्नी महिला परिवार परामर्श केंद्र की सलाह पर फिर एक साथ रहने को राजी हुए है। इस समझौते के चलते बिखरने वाला परिवार फिर एक हो गया। मिली जानकारी अनुसार धरगाव निवास महिला ने पति के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें महिला ने बताया था कि शादी के कुछ समय बाद पति आए दिन शराब पीकर गाली गलोज करता है।और इस कारण महिला अपने दो बालिका को लेकर अपने मायके में रह रही थी थाना मंडलेश्वर की महिला परामर्श सदस्यों ने इस मामले में

सतर्कता दिखाते हुए निरंतर

काउंसलिंग कर उन्हें दोबारा साथ रहने के लिए सहमत कर लिया। मंगलवार को दोनों की सहमति होने पर एक दूसरे से आपसी समझौता लिख कर दोनों को खुशी खुशी घर रवाना किया। केन्द्र की अध्यक्ष मेरी जोजू, सारिका जैन व पुष्पा व्यास ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News