बिजली कटौती एवं समय पर बिजली ना मिलने की समस्याओं को लेकर आज किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया। Bijli katoti rvm samay pr bijli

 अलीराजपुर सोंडवा के छकतला मैं आज किसानों द्वारा छकतला ग्रिड पर बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करके बिजली कटौती एवं समय पर बिजली ना मिलने की समस्याओं को लेकर आज किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

बिजली कटौती एवं समय पर बिजली ना मिलने की समस्याओं को लेकर आज किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया। Bijli katoti rvm samay pr bijli


ज्ञापन के माध्यम से समस्या बताते हुये जितेन्द्र पुरेश ने कहा की 



आए दिन यहाँ बिजली की कटौती से आम जनता और किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पावर कट के नाम पर यहाँ बिजली का गायब होना आम हो गया है।



 बिजली ना मिलने की वजह से फसल उगने से पहले ही बर्बाद होने की कगार पर है आए दिन बिजली कटौती की समस्या इतनी ज्यादा हो गई है कि यहां 12 घंटे तो दूर की बात हमें 1-2 घंटे भी लगातार बिजली नही मिल रही है। और बार बार लाईट का आना जाना लगा रहता है।



किसानों को पर्याप्त बिजली ना मिलने का मुख्य कारण छकतला में चल रहे हीरे के कारखानें हैं। जिसमें बिजली पहुंचाई जा रही हैं,



जिस कारण किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही हैं। 



ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। ऐसा ना होने पर आने वाले दिनों में उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिस कारण अगर विद्रोह उत्पन्न होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी पुर्ण रूप से बिजली विभाग की रहेगी।



इस दौरान सभी गांव के किसान एवं नव निर्वाचित सरपंच ईलामसिंह, नानजी पराड़, जनपद सदस्य रमेश पराड़, चेलार डावर एवं सभी किसान भाई उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments