जावरा की प्रेस में हमेशा पुलिस प्रशासन को सकारात्मक सहयोग किया | jaora ki prem me humesha police

 *जावरा की प्रेस में हमेशा पुलिस प्रशासन को सकारात्मक सहयोग किया*

जावरा की प्रेस में हमेशा पुलिस प्रशासन को सकारात्मक सहयोग किया | jaora ki prem me humesha police


मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं जिला उद्योग संघ के संयुक्त विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के विचार ***जावरा (निप्र) "जावरा में एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जन सामान्य एवं प्रेस का जो स्नेह सहयोग समन्वय एवं अपनत्व  मिला वह मेरे जीवन में प्रेरणा बनकर रहेगा, जावरा की प्रेस ने हमेशा पुलिस प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग किया अनेक मर्तबा कानून व्यवस्था स्थिति बिगड़ने की कोशिश हुई किंतु प्रेस ने अपनी  कार्यशैली के माध्यम से पुलिस को अपराधिक तत्वों द्वारा दी गई चुनौतियों में हर संभव मदद की मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी जावरा की प्रेस इसी प्रकार निष्पक्ष एवं तटस्थ पत्रकारिता के माध्यम से कर्तव्य निष्ठा के गतिमान बनी रहेगी " यह विचार नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के  उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति के पश्चात नाहटा कॉलोनी स्थित चंद्र प्रकाश पोसवाल के निवास पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शाखा जावरा एवं रतलाम जिला उद्योग संघ के संयुक्त विदाई समारोह के अवसर पर व्यक्त किए । इस अवसर पर  रतलाम जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ओस्तवाल, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय महामंत्री सुजान कोचट्टा, संभागीय कार्यसमिति सदस्य जगदीश राठौर, जावरा शाखा अध्यक्ष अशोक चोपड़ा एवं युवा पत्रकार पवन शर्मा ने सीएसपी अभिषेक आनंद के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए  अपने विचार व्यक्त किए । सर्वप्रथम जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ओस्तवाल, उद्योगपति कमल नाहटा,राहुल ओस्तवाल, पत्रकार सुजान कोचट्टा, जगदीश राठौर, अशोक चोपड़ा, प्रकाश छाजेड़, पवन शर्मा, पारस छाजेड़, कन्हैयालाल सोनावा, निलेश धारीवाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, एवं दीपक सोनी ने 11 किलो वजनी पुष्पमाला, शाल श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अशोक चोपड़ा ने किया । आभार के दायित्व का निर्वहन युवा उद्योगपति राहुल ओस्तवाल ने किया ।

Post a Comment

0 Comments