खो खो बालक वर्ग में विजेता टाइम्स कॉलेज और उपविजेता खेल विभाग रहा | kho kho balak varg me vijeta times

 खो खो बालक वर्ग में विजेता टाइम्स कॉलेज और उपविजेता खेल विभाग रहा

खो खो बालक वर्ग में विजेता टाइम्स कॉलेज और उपविजेता खेल विभाग रहा | kho kho balak varg me vijeta times


दमोह  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के तहत आज  बालक एव बालिका वर्ग में खो खो कबड्ड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीएम गगन विसेन ने खिलाड़ियों का परिचय लिया।


खो खो और कबड्डी खेलो में लगभग 16 टीमों ने भाग लिया। कल 4 नवम्बर को कबड्ड़ी बालक एवं बालिका वर्ग में फाइनल खेला जाएगा । 


एसपीएम नगर खेल परिसर में आयोजक खेल और युवा कल्याण विभाग, दमोह खो खो बालक वर्ग में विजेता टाइम्स कॉलेज दमोह और उपविजेता खेल विभाग रहा, वही बालिका वर्ग में के एन कॉलेज विजेता खेल विभाग उपविजेता रही।


इस मौके पर खेल अधिकारी श्री सैफ उल्ला खान, श्री अतुल श्रीवास्तव, मुकेश खरे, रजनी पाल, शैलेन्द्र कुमार चौधरी संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक दमोह की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments