अधिकार अभिलेख पाकर खुश है मदनलाल तथा उंकारलाल | adhikar abhilekh pakar khush hai

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय

अधिकार अभिलेख पाकर खुश है मदनलाल तथा उंकारलाल

अधिकार अभिलेख पाकर खुश है मदनलाल तथा उंकारलाल | adhikar abhilekh pakar khush hai


       रतलाम 7 नवंबर 2022/राज्य शासन की स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों के लिए वरदान बन कर आई है जिनके पास विरासत में पुश्तैनी आवास तो थे लेकिन मालिकाना दस्तावेज नहीं होने से भूमि का विक्रय नहीं कर पा रहे थे । रजिस्ट्री नहीं हो पाती थी अथवा ऋण नहीं मिल पाता है परंतु शासन के स्वामित्व योजना ने उन लोगों की तमाम मुश्किलों को हल कर दिया है, अब वे लोग अत्यंत प्रसन्न है । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं जिनकी अभिनव योजना ने उनकी वर्षों पुरानी परेशानी को दूर कर दिया है।


रतलाम जिले के जावरा विकासखंड के ग्राम लसूडिया जंगली के रहने वाले उंकारलाल तथा मदनलाल भी अब ऐसे ही प्रसन्नचित्त हितग्राही हैं जिनके दुख को स्वामित्व योजना ने सुख में बदल दिया है। उंकारलाल के पास उनके पिता से विरासत में 37 वर्ग मीटर का आवास प्राप्त हुआ परंतु मालिकाना दस्तावेज नहीं होने से अपने मकान में नए निर्माण के लिए बैंक से ऋण प्राप्त नहीं कर पा रहे थे।


इसी प्रकार की परेशानी मदनलाल की भी थी। उनके पास भी विरासत में आवास था लेकिन मालिकाना दस्तावेज नहीं था। विगत दिनों जब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किए गए तो नाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकार अभिलेख पाने वालों में मदनलाल तथा उंकारलाल भी मौजूद थे। अधिकार अभिलेख पाकर दोनों के चेहरे की प्रसन्नता बता रही थी कि उनका वर्षों पुराना दुख दूर हो चुका है। जीवन में खुशहाली आ गई है, उनका परिवार भी अब खुश है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post