नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक ने निकाली रैली | nsha mukti abhiyaan ke tahat

*नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक ने निकाली रैली* 

नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक ने निकाली रैली | nsha mukti abhiyaan ke tahat


बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी)मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से 07 नवम्बर 2022  को नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चांदगढ़ द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बंभाड़ा में नशा मुक्ति अभियान के तहत स्कूल के बच्चों प्राचार्य शिक्षक के माध्यम से रैली निकाल कर ग्राम मे नशा मुक्त बनाने का संदेश स्लोगन, नारे, गीत के माध्यम से दिया गया रैली ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए हायर सेकण्डरी स्कूल मे नशा मुक्त गाँव बनाने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन समापन किया गया,



 कार्यक्रम का उद्देश्य संस्था अध्यक्ष मिलिन्द तलेकर ने बताते हुए गाँव के युवा पीढ़ि को नशे से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वैशाली पाटील जी, शिक्षक कैलाश राऊत, संजय पाठक, गोपाल महाजन, मनोज महाले, बोदडे जी, पूनमचंद महाजन,अजय चौधरी, संस्था सदस्य आकाश महाजन, मनोज महाजन, बी.एस.डब्लू छात्र कृष्णा चौधरी,प्रफुल महाजन, पवन आगे आदी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments