आयुष मंत्री श्री कावरे एवं सांसद डा. बिसेन ने हट्टा रोड स्टेशन के रेक पाईंट उन्नयन एवं पैदल उपरी पुल का लोकार्पण किया !
![]() |
आयुष मंत्री श्री कावरे एवं सांसद डा. बिसेन ने हट्टा रोड स्टेशन के रेक पाईंट उन्नयन एवं पैदल उपरी पुल का लोकार्पण किया | aayush mantri shree kavre evm |
बालाघाट (देवेंद्र खरे )दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के गोंदिया-बालाघाट सेक्शन के हट्टा रोड रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए पैदल उपरी पुल (FOT फुट ओव्हर ब्रिज) का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार हट्टा रोड रेल्वे स्टेशन पर माल परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए रेक पाईंट (माल परिवहन यार्ड) का उन्नयन किया गया है।
आज 12 नवंबर को हट्टा रोड रेल्वे स्टेशन पर प्रात: 10.30 बजे मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में रेक पाईंट उन्नयन एवं पैदल उपरी पुल का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री देवी शंकर टेेंंभरेे, श्री देेवीचरण पारधी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के डीआरएम श्री मनिंदरजीत सिंह उप्पल एवं रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।