विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा अष्टमी के पर्व पर किया शस्त्र पूजन* Vishv hindu prishad bajrang

 *विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा अष्टमी के पर्व पर किया शस्त्र पूजन*

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा अष्टमी के पर्व पर किया शस्त्र पूजन* Vishv hindu prishad bajrang


*मनासा*डॉ बबलु चौधरी*

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा अष्टमी के पावन पर्व पर भव्य शस्त्र पूजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री राम दरबार एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करी शस्त्र पूजन में बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने अपना बौद्धिक रखा जिसमें दुर्गेश धनगर द्वारा कहा गया है



 कि हिंदू सनातन धर्म में हमारे 33 करोड़ देवी देवता हाथ में धर्म रक्षा हेतु कहीं ना कहीं शस्त्र होते हैं इसी प्रकार आज के युग में प्रत्येक बजरंग दल के कार्यकर्ता के पास शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान होना परम आवश्यक है 



एवं धर्म की रक्षा मठ मंदिर की रक्षा में गौमाता रक्षा के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अग्रणी रहना होगा बुद्धि के पश्चात शस्त्र पूजन किया गया एवं सभी कार्यकर्ता द्वारा शस्त्र पूजन कर पुष्प अर्पित किए गए



 कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाहा विभाग मठ मंदिर प्रमुख गोपाल सोनी हरिनारायण नंदवाना प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन यजुर्वेदी प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल मोदी जगपाल फरक्या प्रखंड सममंत्री लक्की शर्मा बजरंग दल सहसंयोजक सर्वेश झवर नगर संयोजक चिंटू आदिवाल लोकेश कुशवाहा हनी सांवलिया महेश कहार,चयन दरक श्याम छाबड़ा एवं नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड संयोजक राहुल कुशवाह ने करी एवं परिचय एवं समापन प्रखंड मंत्री मंगल देवड़ा ने किया।

उक्त खबर बजरंगदल प्रखण्ड सहसंयोजक सर्वेश झंवर ने दी!

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News