सासद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक |sansad pratinidhi shree tiwari

 सासद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक 

सासद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने ली अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक |sansad pratinidhi shree tiwari


बड़वाह:- स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेते हुए कहां की यह अस्पताल गरीबों के लिए हैं। यहां से कोई भी गरीब बगैर इलाज के ना जाए इन सब बातों का ध्यान रखना सभी डॉक्टरों की जिम्मेदारी है। और जो भी समस्याएं उत्पन्न होती है उन्हें त्वरित निराकरण कर हमें अच्छी अस्पताल की सेवाएं देना है।साथ में सांसद समन्वयक श्री जितेन सुराणा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से बड़वाह अस्पताल एक पूर्ण रूप से आकार लेते हुए दिखाई दे रही है।अब हमें जो जांचे महंगाई से कराना पड़ती थी वह अब सस्ते मैं यही होती है । इसलिए शिवराज जी ने बड़वाह को यह 100 बिस्तरिय अस्पताल दिया था की यहां हर किसी का इलाज अच्छे से हो ताकि कोई भी व्यक्ति इंदौर का और नहीं जाए। कार्यक्रम में अस्पताल के समस्त स्टाफ ने श्री अशोक तिवारी सहित सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया और बधाईयां शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मण का सांसद प्रतिनिधि महेश गुर्जर श्याम शर्मा यशवंत जाधव ऐश्वर्या उमड़ेकर एवं भाजपा नेता अनौकचंद मंडलोई शांतिलाल खंडेलवाल राजू सोनी दीपक सोनी रमेश राठौड़ सांसद कार्यालय प्रभारी बृजेश यादव आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के राजा शर्मा ने किया एवं आभार बीएमओ सुनील वर्मा ने माना ।

विशाल कुमरावत बड़वाह...

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News