वन परिक्षेत्र मंडलेश्वर में वन्य प्राणी संरक्षण मनाया जा रहा हे ।van parikshetra mandleswar

 आज दिनांक 03/10/2022 को वन परिक्षेत्र मंडलेश्वर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 01/10/2022 से 07/10/2022 तक मनाया जा रहा हे । 

वन परिक्षेत्र मंडलेश्वर में वन्य प्राणी संरक्षण मनाया जा रहा हे ।van parikshetra mandleswar


जिसमे वन परिक्षेत्र मंडलेश्वर स्टाफ एवं थैंक्यू नेचर के सदस्यों को लेकर रैली निकाली गई जो कि वन परिक्षेत्र कार्यालय से लेकर नगर पालिका मंडलेश्वर से होते हुए बस स्टैंड एवं अंबेडकर चौराहे से होते हुए वापस वन परिक्षेत्र कर्यालय मंडलेश्वर आए। रैली में वन कर्मचारियों द्वारा यह संदेश दिया गया कि वन्य प्राणी का संरक्षण किया जाए, वनों की रक्षा की जाए एवं वनों को आग से बचाया जाए। मंडलेश्वर में नव निर्वाचित पार्षद विश्वदीप मोयदे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी रैली में सम्मिलित हो कर जागरूक किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post