राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिंदाबाद व गांधी जी अमर रहे के नारे लगाए |rashtrapita mhatma gandhi ki jaynti pr

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिंदाबाद व गांधी जी अमर रहे के नारे लगाए 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिंदाबाद व गांधी जी अमर रहे के नारे लगाए |rashtrapita mhatma gandhi ki jaynti pr


धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले कि तहसील मनावर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नगर के गांधी चौराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा जिंदाबाद जय महात्मा गांधी अमर रहे के नारे भी लगाए । इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी ने अपने उद्बोधन में गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को आजाद करने की मुहिम चलाई थी । उन्होंने शांति का रास्ता अपनाकर देश को अंग्रेजो के कब्जे से मुक्त कराया था । दरअसल उन्होंने सत्य के प्रति अडिग रह कर अपना पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया । महात्मा गांधी ने अपने विचारों से न केवल भारत को आजादी दिलाई बल्कि समाज में अनेक सुधार भी किए जिस के सिद्धांतों की प्रासंगिकता आज भी कायम है महात्मा गांधी कहते हैं कि सत्य ही ईश्वर ईश्वर ही सत्य है इसके अनुसार धर्म से तत्परता किसी धर्म विशिष्ट से नहीं है बल्कि उस तत्व से है जो उस में समान रूप से तत्पर है वे धर्म नैतिकता में भेद नहीं मानते थे महात्मा गांधी जी ने अपना जीवन सत्य एवं सच्चाई की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम सोलंकी, नगर अध्यक्ष नारायण जोहरी, इकबाल बोहरा, हरीश खंडेलवाल, पूर्व पार्षद अख्तर बी, महेंद्रसिंह पिपरीमान, शाहिद कुरैशी, सलीम खान, विकास शर्मा, मंसूरी, सुमित मुवेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments