बड़े धूमधाम से होगा रावण दहन समिती ने किया तैयारी का किया निरीक्षण । Bade dhumdham se hoga ravan dahan

 बड़े धूमधाम से होगा रावण दहन  समिती ने किया तैयारी का किया निरीक्षण । 

 दशहरा उत्सव 51 फीट के रावण के साथ 31 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का होगा दहन । 

बड़े धूमधाम से होगा रावण दहन समिती ने किया तैयारी का किया निरीक्षण । Bade dhumdham se hoga ravan dahan


जावरा इकबाल का दशहरा उत्सव  समिति के संरक्षक  कुंवर भारत सिंह (पूर्व ग्रहमंत्री मध्य प्रदेश शासन) परामर्शदाता डॉ राजेंद्र पांडेय विधायक जावरा ने इकबाल गंज मेला मैदान पर मनाए जाने वाले दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।  समिति के घनश्याम रामनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 5 अक्टूबर को मनाए जाने वाले रावण दहन  कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा इसी दौरान तेली गली ताल नाका से मेवाड़ा तेली समाज द्वारा राम जी की सवारी निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई इकबाल गंज दशहरा मैदान पर पहुंचेगी जहां पर समिति द्वारा राम लक्ष्मण का स्वागत किया जाएगा उसके बाद राम रावण का युद्ध होगा राम रावण के युद्ध के पश्चात 31 फीट के मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले का दहन होगा वह उसके बाद एक 51 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्य मोहम्मद युसूफ जी कड़पा डॉ हमीरसिंह जी राठौर अध्यक्ष  हरिनारायण जी अरोड़ा कोषाध्यक्ष घनश्याम रामनानी,  महेंद्र जी गंगवाल,नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील जी कोचट्टा, चेयरमैन लोकेश विजवा, नितिराज सिंह,पवन सोनी, ,कैलाश विजयवर्गीय,  उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News