पुजारियों की आवश्यक बैठक संपन्न |pujariyo ki aavshayk baithak sampann

 *पुजारियों की आवश्यक बैठक संपन्न*

पुजारियों की आवश्यक बैठक संपन्न |pujariyo ki aavshayk baithak sampann


नीमच -डॉ बबलु चौधरी मनासा कन्या उ मा वि के सभा हाल में पुजारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने की ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत धर्म समाज पुजारी समिति के जिला अध्यक्ष भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ मेश्राम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ नायब तहसीलदार आदि सभी अधिकारी, पुजारी, सरपंच ,सचिव उपस्थित रहे। 



दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग उज्जैन के मंदिर परिसर का विस्तार महाकाल लोग का लोकार्पण



 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जा रहा है। इसी उपलक्ष में मध्य प्रदेश के सभी मंदिरों में दिनांक 11 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को सायंकाल दीप प्रज्वलन व ,विद्युत सज्जा एवं 11 तारीख को शाम 5:00 बजे सीधा प्रसारण का आयोजन किया जा रहा है ।मनासा नगर में दिनांक 10 अक्टूबर को सायं 7:00 बजे चल समारोह फेरी का कार्यक्रम रहेगा एवं तहसील के सभी गांव में मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर वापस मंदिर पर पहुंचेगा कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों की रूपरेखा तय की गई ।कार्यक्रम का संचालन भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय ने किया एवं आभार तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा ने माना।

Post a Comment

0 Comments