शहर के बाजार रात्रि 12 बजे तक खुले रह सकेंगे
![]() |
शहर के बाजार रात्रि 12 बजे तक खुले रह सकेंगे |shahar ke bazar ratri 12 bje tak khule rah skenge |
रतलाम 8 अक्टूबर 2022
त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम शहर के बाजार रात्रि 12 बजे तक खुले रह सकेंगे यह व्यवस्था आगामी दीपावली त्यौहार तक रहेगी कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि स्थानीय व्यापारियों की मांग, आमजन की सुविधा तथा त्योहारों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण के मद्देनजर रात्रि में बाजारों के खुलने के समय में वृद्धि की गई है उल्लेखनीय है कि अभी तक रात्रि 10:00 बजे तक के लिए ही बाजार खोलने की अनुमति थी जिसके समय में वृद्धि की जा कर अब रात्रि 12:00 बजे तक बाजार खोले जा सकेंगे इस निर्णय से आमजन तथा व्यापारियों में हर्ष है उनके द्वारा प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है
0 Comments