दमोह के हनुमान मंदिर में हुई चोरी मामले में फिंगर प्रिंट की मदद से सागर जिले से पकड़े गए आरोपी
![]() |
दमोह के हनुमान मंदिर में हुई चोरी मामले में फिंगर प्रिंट की मदद से सागर जिले से पकड़े गए आरोपी |damoh ke hnuman mandir me hui chori |
एसपी ने किया मामले का पर्दाफाश।
दमोह जिले के गैसाबाद थाना के सकौर गांव में 16-17 सितंबर की रात वहां के
हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और राम मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की
घटना को अंजाम दिया गया था। सुबह जब लोगों को इस घटना की जानकारी लगी तो
काफी आक्रोश देखा गया। गैसाबाद पुलिस और एसपी डीआर तेनीवार डाग स्क्वाड व
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम के साथ मौके पर पहंुचे। जहां मंदिर व टूटे
ताले एक व्यक्ति के फिंगर प्रिंट पुलिस को मिले जिसकी सहायता से पुलिस ने
इस चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी की गई
सामग्री को भी बरामद कर लिया।
शुक्रवार को एसपी डीआर तेनीवार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया सकौर
गांव के तीनों मंदिरों में चोरी की घटना को अज्ञात चोरों के द्वारा अंजाम
दिया गया था। मौके पर पहंुचे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मंदिर और टूटे
तालों से फिंगर प्रिंट लिये और जब उन्हे नेफिस सिस्टम में सर्च किया गया
तो एक फिंगर प्रिंट सागर थाना रहली में दर्ज एक मामले के आरोपी विजय
पिता मुन्ना लड़िया से मिलान होना पाया गया। आरोपी को अभिरक्षा में लेकर
पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मंदिर में चोरी की घटना को स्वीकार्य कर
लिया और अपने साथी जित्तू उर्फ जितेंद्र आदिवासी निवासी दिधोनिया ग्वारी
थाना सुरखी जिला सागर एवं रोहन आदिवासी तावड़े निवासी मोठार थाना
गढ़ाकोटा जिला सागर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार्य किया। पुलिस ने
विजय और जित्तू आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा आरोपी रोहन
तावड़े फरार चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी किए गए
मुकुट, छत्र व भगवान के आभूषण बरामद कर लिए। मामले में जब्त मशरूका
जिसमें चांदी का मुकुट, छत्र और त्रिशूल, राम नाम की चांदी की माला,
मुकुट पत्री कुल कीमत एक लाख 65 हजार रुपये है।
तीनों आरोपी आपस में है दोस्त
एसपी श्री तेनीवार ने बताया कि तीनों अपराधी आपस में दोस्त हैं आरोपी
विजय लड़िया के विरूद्ध थाना रहली में मामला दर्ज है। मुख्य आरोपी विजय
अपने दोनों साथियों के साथ घटना के कुछ दिन पूर्व सकौर गांव के इस मंदिर
में दर्शन करने आया था और यहां पर रैकी कर घटना को अंजाम देने का
प्लान बनाया था। इस चोरी के मामले में एसपी की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी
पर दस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी यह राशि इस टीम को दी जाएगी।
मामले का खुलासा करने में गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह, प्रभारी
फिंगर प्रिंट एसआई विनय मिश्रा, जागेश्वर प्रसाद साहू,, राधेश्याम सिंह
परिहार,, राकेश अठया, विजय कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं।