नेपानगर के बंगाली समाज ने मनाया विजय दशमी पर्व(सिंदूर खेला) nepa nagar me vijay dashmi manaya

 





नेपानगर (अश्विनी तिवारी)- सभी जगह नवदुर्गा माँ की पूजा अर्चना का दोर चल रहा है इसी तरह नेपानगर में भी माता रानी की स्थापना पिछ्ले 50 वर्षो से निरंतर होती आ रही है 

         आपको बता दे कि नवरात्रि के  दसवे दिन याने विजया दशमी के दिन बंगाली समाज सिंदूर खेला मानते हैं इस दिन समाज की महिलाओ द्वारा माता रानी को श्रंगार किया जाता है दुर्बा, 

 नेपानगर के बंगाली समाज ने मनाया विजय दशमी पर्व(सिंदूर खेला) nepa nagar me vijay divas manaya

मिठाई, पान, और सिंदूर का चढ़ावा चढ़ाया जाता है और सभी महिलाये आपस में सिंदूर लगा कर एक दूसरे से स्नेह का प्रतीक देते हैं माता रानी से अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते है 

    विगत कई साल से माता की स्थापना नेपा मिल द्वारा नेहरू स्टेडियम पर की जाती है और वहां सुरक्षा से लेकर सारी व्यावसता नेपा मिल के द्वारा ही कराईं जाती है और समस्त नियम का पालन किया जाता है

Post a Comment

0 Comments