![]() |
बड़वाह में नवरात्रि का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया badwani me navratri ka parv utsah se manaya |
नवमी के अवसर पर तिलक मार्ग स्थित मां भवानी नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में शाम को महाआरती हुई। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता भी पार्षद टीम के साथ शामिल हुए और अध्यक्ष एवम पार्षदों ने आरती की वार्ड की कन्याए सज धज पर मां भवानी के स्वरूप में पंडाल में पहुंची थी सभी कन्याओं को गिफ्ट वितरित किए गए। इस अवसर पर मोहल्ले रहवासी अपने अपने घरों से मां भवानी के पंडाल में फरियाली मिच्चर का भोग लेकर पहुंचे थे आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। वही विशाल भंडारा भी शुरू हुआ जिसमे हजारों लोग ने पहुंच कर भंडारा प्रसादी ग्रहण की दोपहर में हवन हुआ था इस दौरान वार्ड पार्षद विजयलक्ष्मी कृष्णपाल सिंह तोमर,समिति अध्यक्ष कमलेश गौतम,जय कुमरावत,राम शर्मा,गिरधारी नायक,राजेश कुमरावत,सुरेश पंवार, राधु नायक सहित बड़ी संख्या में भक्त मोजूद थे
इसी तरह नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में नवमी का जगह जगह विशाल भंडारा हुआ