महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का हुआ चयन।
![]() |
महात्मा गांधी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का हुआ चयन। Mhatma gandhi shashkiy balak |
मण्डलेश्वर (नीप्र) नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डलेश्वर के 2 छात्र मलिक पिता नजीर खान कक्षा 12वी व उमेश पिता महेश तंवर कक्षा 10 वी का चयन शालेय राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा सीहोर के लिये हुआ। छात्रों को इस स्पर्धा में चयन हेतु कोच मुस्ताक जे पठान मण्डलेश्वर का विशेष योगदान रहा । शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं व परिजनों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments