कुंदा तालाब व नालों के पानी से किसान परेशान खडी फसल हुई बर्बाद |kunda talab v nalo ke pani se kishan preshan

 कुंदा तालाब व नालों के पानी से किसान परेशान खडी फसल हुई बर्बाद 

कुंदा तालाब व नालों के पानी से किसान परेशान खडी फसल हुई बर्बाद |kunda talab v nalo ke pani se kishan preshan


धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले की तहसील धरमपुरी में शुक्रवार की दोपहर को समीप ग्राम साला में 300 से अधिक किसानों ने अपने खरे पसीने से उगाई फसल देख कर खुश था लेकिन अब किसान अपनी फसल पानी में देख कर दुखडा सुना रहा है इस मामले को ध्‍यान में रखतें हुए खलघाट , लुन्‍हेरा, साला, निमोला, पीपल्‍दा आदि ग्रामो के किसानजनो ने बताया कि खडी फसलों में तालाब व नालो का पानी सकरी पुलिया व पर्याप्‍त निकासी नहीं होने के कारण पानी ठहरा है जिससे फसलें बर्बाद हो रही है इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए ग्राम के सभी किसानजन एकत्रित होकर धरमपुरी तहसीलदार व पटवारी को बुलाकर खेतो व पुलिया का निरीक्षण कराया गया वही किसानो ने 3 पेजो का ज्ञापन तहसीलदार संजय शर्मा को सोपा । 



ज्ञापन में बताया गया कि तालाब व  नालो का पानी खेतों में भर जाने के कारण लाखों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है किसानों की मांग की इन फसलों का पर्याप्त मुआवजा मिले साथ ही साथ सुंद्रेल मार्ग पर बन रहे पुलिया को बड़े आकार में बनाया जाए ताकि आने वाले समय में बारिश व अन्य वालों का पानी खेतों में ना पहुंचे जिससे फसलों को नुकसान ना हो जिन किसानो की फसल खराब हुई उनके नाम इस प्रकार है - महेश पाटीदार, रविंद्र राठौर, गोलू तंवर,  कामेन चौहान, मधु चौहान, योगेश सोलंकी, भूपेंद्र सोलंकी, नवीन शर्मा, बबलू शर्मा, सुरेश गुर्जर, जितेन चौहान, महेश सिंह, महादेव चौहान, महेश सूर्यवंशी, राहुल पटेल, पुष्पेंद्र महेश चौधरी, बंटी चौहान, सतीश मनोहर, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, रूप सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरि सिंह, राधेश्याम पाटीदार, किशोर सिंह, ओम पाटीदार, जितेन चौहान, मोहन चौहान, पवन चौहान, कुलदीप चौहान, धरना किसानों की फसलें पानी में प्रभावित हुई है वहीं किसानों में उचित मांग की है ।


इन्होंने क्‍या कहा


तहसीलदार संजय शर्मा को सुंद्रेल व साला रोड पर स्थित कदवाली नाले में कुंदा तालाब व अन्य नालों का पानी कदवाली में पहुंच रहा है जिसके कारण निर्माणाधीन पुलिया सकरी होने के कारण पानी निकासी में दिक्कते हो रही है वही तालाब व नालों का पानी सीधे खेतों में पहुंच रहा है जिसमें 300 से अधिक किसानों की खड़ी फसल जैसे सोयाबीन, मक्का, कपास, आदि मंहगी फसलें बर्बाद हो गई है हम किसानजनों की मांग है कि फसलों का उचित मुआवजा मिले एवं पुलिया को आकार बड़ा किया जाए जिसमें भविष्य में कोई दिक्कत ना हो ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News